स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा

देवास। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी को लेकर नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की जाकर समीक्षा की। जिसके अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर में किए जा रहे सफाई अभियान, रंग रोगन, स्लोगन, ग्रीनरी, वेस्ट मटेरियल एवं गीला कचरा, सूखा कचरा पृथक पृथक होम कंपोस्टिंग अधिकारियों के साथ डोर टू डोर वाहन की भी चर्चा की जाकर कालोनियों में वाहनों की मॉनिटरिंग किए जाने के साथ ही शहर में चल रहे हैं सफाई अभियान की मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग की टीम को शहर में चल रहे हैं भवन निर्माण कार्यों व अन्य कार्य तथा निर्माण कार्यों में सी एन डी वेस्ट जो सड़क पर डाला हुआ है उसे तथा चल रहे हैं निर्माण कार्यों को हरी नेट से कवर करवाएं जाने के निर्देश दिए गए। देवास शहर के लिये फाइव स्टार रेटिंग हेतु अप्लाई भी किया है जिसके अंतर्गत दिल्ली की टीम द्वारा देवास शहर में निरीक्षण कर रेटिंग दी जाएगी देवास शहर को फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त होने और स्वच्छता सर्वेक्षण की रेंक में टॉप 5 की जगह प्राप्त करने के लिए देवास शहर वासियों का सहयोग अपेक्षित है। सभी के सहयोग से हम देवास को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में कामयाब रहेंगे । शहर के सभी रहवासी गण आम नागरिक गीला कचरा सूखा कचरा एवं हानिकारक कचरे को पृथक से रखकर कचरा गाड़ी में डालें राहगीरों हेतु मुख्य चौराहों पर अलग-अलग कचरा संग्रहण के लिए डस्टबिन लगाए गए हैं उनका उपयोग अनिवार्य रूप से करें। व्यवसायिक क्षेत्रों में लगे डस्टबीनों में प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग अलग कर डाले इसी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दोनो टाइम सफाई अभियान चलाए जाने के साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित सभी गार्डनों में थ्री आर वेस्ट मटेरियल से निर्मित वस्तुओं को रखें जाने के निर्देश दिए जाने के साथ होम कंपोस्टिंग पर आयुक्त द्वारा फोकस किए जाने के साथ नागरिकों को इस ओर प्रेरित किए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए बिना परमिशन लगे होर्डिंग, बोर्डो  व फ्लेक्सों को हटाए जाने के भी निर्देश निगम की टीम को दिये। आयुक्त ने सभी वार्डों के वार्ड दरोगा स्वच्छता निरीक्षकों, झोनल प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों को इस विशेष अभियान पर पूरी तरह फोकस करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।