स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर श्री सोनी द्वारा छात्रों से पर्यावरण हितैषी वस्तुएं प्रयोग करने की अपील
देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो मे सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथिन, डिस्पोजल के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामो से अवगत कराते हुये ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी द्वारा शाह स्कॉलर स्कुल के छात्रों को इस बारे में विस्तार से बताया व शहर के आम नागरिकों से भी अपील की गई कि समान लाने ले जाने के लिए सदैव कपड़े से बने झोले का ही प्रयोग करें व डिस्पोजल के स्थान पर स्टील के बर्तनों व पर्यावरण हितेषी वस्तुओं का ही प्रयोग करें ताकि देवास शहर को पूर्ण रूप से प्लास्टिक पॉलीथिन मुक्त किया जा सके