स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देते हुए निकली ई- रिक्शा वाहन रैली इलेक्ट्रीक या सीएनजी वाहनों का उपयोग करें नागरिक, हमारे शहर की वायु की गुणवत्ता में होगा सुधार- महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल

देवास। नगर निगम द्वारा नेशनल क्लीन प्रोग्राम के अंतर्गत इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के अवसर पर वायु गुणवत्ता सुधार के लिए ई- रिक्शा वाहन रैली का आयोजन किया। इसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रीक वाहन शहर के मुख्य मार्ग से गुजरे। साथ ही ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पौधारोपण भी किया गया।
सुबह 10.30 बजे सयाजी गेट से रैली की शुरुआत हुई। हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ नगर निगम ब्रांड एंबेसेडर किन्नर समाज से रविना जागीरदार ने किया। नगर निगम द्वारा निकाली गई ई-रिक्शा रैली में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम सभापति रवि जैन, निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए। ई-रिक्शा वाहन रैली में महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल, सभापति श्री जैन, समिति अध्यक्ष श्री बैस, आयुक्त श्री चौहान सहित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आमजनों ने सवारी की। ई- वाहन रैली में ई-रिक्शा के साथ ही ई-बाइक स्कूटर लेकर भी शहरवासी शामिल हुए। ई-वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नाहर दरवाजा तक पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे शहर में धूल-धुएं के कारण वायु का प्रदूषण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इस रैली के माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि इलेक्ट्रीक या सीएनजी वाहनों का उपयोग करें, जिससे हमारे शहर की वायु में सुधार होगा। इस अवसर पर सभापति रवि जैन ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बैटरी व्हीकल को प्रोत्साहित करना जरूरी है बैटरी व्हीकल से प्रदूषण नहीं होगा। निगम आयुक्त ने बताया कि डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का उपयोग कम से कम करें देवास शहर की वायु की जो गुणवत्ता है, उसे हम सभी को मिलकर सुधारना है। ई-वाहन रैली के पश्चात महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम सभापति रवि जैन, निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के साथ निगम अधिकारी दिनेश चौहान, सौरभ त्रिपाठी, अशोक उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बायपास स्थित निगम के कचरा संग्रहण प्रोसेसिंग प्लांट पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ पौधारोपण भी किया गया।