स्वच्छ अभियान के चलते आयुक्त ने किया वार्डो का निरीक्षण
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के चलते आयुक्त विशालसिंह चौहान ने सुबह एवं रात को वार्डो में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था में गत दिनों दिये गये निर्देशानुसार साफ सफाई व्यवस्था देखी जिसमें वार्डाे में डोर टू डोर कचरा गाडियों को चेक किया गया। साथ ही गीला एवं सूखा कचरा अलग डल रहा है या नहीं तथा सीएनडी वेस्ट आदि के साथ ही वार्डो में स्वीपिंग कार्य जो दिन एवं रात्री कालीन मे हो रहा है। उसमें व्यवसायिक क्षेत्रों में चेक किया। साथ ही कुछ वार्डो में नालियां साफ हुई है या नहीं वह भी देखा, तत्पश्चात प्रमुख मार्गो की, बस स्टेण्ड की डस्टबीनो को चेक किया, सर्विस रोड तथा बालगढ रोड पर की गई ग्रीनरी पर फोकस देते हुए पौधों में समय पर पानी देने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इसके पश्चात आयुक्त ने टेंचिंग ग्राउंड पर जाकर निरीक्षण कर कचरे के निपटान पर फोकस किया तथा एबी रोड स्थित नवनिर्मित औद्योगिक पार्क में जाकर व्यवस्था देखी तथा चल रहे कार्यो का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात आयुक्त ने सुलभ शौचालयों का भी औचक निरीक्षण किया तथा रजिस्टर भी चेक किया । कुछ जगहों पर शिकायतें प्राप्त होने पर तुरंत निराकरण करने के निर्देश देते हुए साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु सख्ती से कर्मचारियों को कहा। संबंधित वार्ड प्रभारियों को उक्त समुचित व्यवस्था में सफाई कार्यो में लापरवाही नहीं करने हेतु कहा। वार्ड प्रभारियों को भी वार्डो में चेक किया गया। आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में देवास शहर हित में निगम टीम को अपना सहयोग देकर अपने आसपास गंदगी न होने दें, तथा देवास शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग दें।