स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत अमानक पॉलीथिन रखने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता को लेकर एवं अमानक पॉलीथिन मुक्त शहर देवास को किए जाने हेतु नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन में निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अमानक पॉलीथिन रखने वाले व्यवसायको के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की गाइडलाइन के अनुसार चल रहे कार्यों के साथ शहर में दोनों समय सफाई एवं रात्रिकालीन सफाई कार्य शहर के प्रमुख मार्गो एवं सर्विस रोड पर सफाई कार्य के साथ ग्रीन बेल्ट में पानी देने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए। उद्यान विभाग के प्रभारी दिनेश चौहान को पार्को में चल रहे सफाई कार्यो पर मानिटरिंग किए जाने हेतु कहा।