स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी को लेकर निगम की टीम के द्वारा पूरे जोश के साथ कार्य  किया जा रहा है

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी को लेकर निगम की टीम के द्वारा पूरे जोश के साथ कार्य  किया जा रहा है टीम द्वारा अब सुबह तथा दोपहर पश्चात किये जा रहे सफाई कार्य का डेमो सर्वेक्षण भी निगम अपनी टीम के कुछ अधिकारियो के द्वारा करवायेगा। डेमो की तैयारी मे आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा शहर मे गत वर्ष के सर्वेक्षण मे जो कमियां पाई गई थीं उस पर फोकस किया जा रहा है। शहरवासियो को निगम द्वारा अपने घरो के साथ ही अपने गली, मोहल्लो को साफ रखने हेतु दी जा रही सुविधाओ मे निगम द्वारा सभी वार्डो से डोर—टु—डोर कचरा संग्रहण वाहन सभी सार्वजनिक शौचालय गुगल टॉयलेट लोकेटर पर टेग किया गया, स्वच्छता संबंधी शिकायत प्राप्त करने हेतु  माय देवास एप बनाया गया है। गीले कचरे की होम कम्पोस्टिंग करके घर पर ही जैविक खाद बनाई जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। वेस्ट से आर्ट अन्तर्गत वेस्ट कचरे, प्लास्टिक, पॉलिथीन तथा पुराने टायर आदि का रियूज कर 3— आर का गार्डन मे निर्माण देवास मे किया गया। शहरवासियो के घरो का गीला, सुखा, सेनेटरी व डाईपर पेड, कांच के सामान तथा संक्रमित कचरा व नारियल, जुते, चप्पल अलग—अलग  संग्रहण कर कचरा वाहन मे लगी  4 अलग—अलग बीन मे शहरवासी कचरा संग्रहण कर डालते है। कचरा वाहन पर स्वच्छता गीत बजाये जाने से प्रत्येक घर को कचरा वाहन आने का संदेश मिलता है। शहर के खुले मुत्रालयो को निगम द्वारा पक्के शौचालय तथा मुत्रालय मे बदला है। अब देवास शहर मे शहरवासियो के सहयोग से हमारी टीम स्वच्छता के लिये प्रतिदिन एक कदम आगे बढाती है। सफाई मित्र एवं वार्ड दरोगाओ के द्वारा स्वच्छता एप पर शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल शिकायतकर्ता नागरिको से सम्पर्क कर शिकायत का निराकरण करते है। शहर मे निगम के सफाई मित्रो के साथ निगम की पूरी टीम प्रत्येक वार्ड मे सफाई अभियान मे जुटी हुई है।