स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी को लेकर आयुक्त द्वारा बैठक
देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारीयो को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान ने स्वच्छता संबंधी विभाग के विभाग प्रमुखो व अधिकारियो एवं स्वच्छता निरीक्षको तथा आई.ई.सी. मेम्बरो के साथ बैठक आहूत की जाकर सर्वेक्षण संबंधी किये जाने वाले कार्यो को लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण गाईड लाईन अनुसार कार्य किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये। प्रतिदिन किये जाने वाले सफाई कार्यो के साथ विशेष रूप से अतिरिक्त सफाई व्यवस्था मे शहर मे खुले प्लॉटो, सार्वजनिक शौचालयो एवं मुत्रालयो की सफाई, रोड स्वीपींग कार्य तीव्र गति से किये जाने के साथ ही रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था मे फल, फुल, सब्जी, विक्रेता स्थलो की सफाई रात्रीकालीन मे ही हो साथ ही नालियो की सफाई, सीएनडी वेस्ट मलवो का संग्रहण, सेग्रीगेशन कार्य, हार्टीकल्चर वेस्ट जैसे झाडियां, पेडो का कचरा जिन स्थानो पर पडा हुवा मिलता है, स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा तत्काल उठावे, ऐसे स्थान जहॉ किसी कारणवश प्रातःकालीन सडक सफाई व्यवस्था नही होती है उन स्थानो पर दोपहर मे सफाई किये जाने के निर्देश आयुक्त ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. केलकर को दिये। स्वच्छता संबंधी की जा रही सफाई व्यवस्थाओ की मानिटरिंग झोनल अधिकारियो के द्वारा की जाकर प्रतिदिन की रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु आयुक्त ने कहा। आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 38 मे सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट होकर वार्ड प्रभारी दरोगा को दरोगा पद से हटाया गया।