स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अन्तर्गत जिंगल, विडियो, पोस्टर, म्यूरल, नुक्कड नाटक प्रतियोगिता का आयोजन
देवास/ नगर निगम द्वारा स्वस्च्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत देवास शहर के नागरिको से 5 केटेगिरी मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित विषय जैसे गीला व सुखा कचरे का पृथक्कीकरण शौचालय उपयोग डोर-टु डोर कचरा वाहन उपयोग, शहर के ब्यूटीकेशन, सफाई कर्मचारियो हेतु प्रोत्साहन, सफाई व्यवस्था सर्वे के दौरान सफाई व्यवस्था आदि रखी गई हो। प्रतियोगिता मे 20 पोस्टर प्रविष्टियो, 15 म्यूरल की प्रविष्टिया तथा 16 जिंगर व 17 विडियो तक 16 नुक्कड नाटक की प्रविष्टियां प्राप्त हुई। देवास के नागरिको द्वारा शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के उद्देश्य से अपनी कल्पना को पोस्टर, म्यूरल, जिंगल व विडियो के माध्यम से की गई। प्रविष्टियो का गठित समिती द्वारा मुल्यांकन किया जाकर दिसम्बर 2020 के प्रथम सप्ताह मे परिणामो की घोषणा की जावेगी।