स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों लेकर आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी को लेकर आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किये जा रहे स्वच्छता के कार्यो की समीक्षा की। आयुक्त ने बताया कि हम गत वर्षों से ओ.डी.एफ. प्लस—प्लस हेतु अप्लाई करते रहे हैं। इस बार हम वॉटर प्लस—प्लस के लिये भी अप्लाय करेंगे। यानी स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ साथ अब वॉटर प्लस—प्लस की तैयारी भी निगम को की जाना है। वाटर प्लस—प्लस की प्राप्त गाइड लाईन के संबंध में आयुक्त ने निगम की टीम को तथा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। अब वॉटर प्लस—प्लस की तैयारी के लिये भी कमर कसनी है इस हेतु शहर मे नालों की स्थिति मे सुधार लाना होगा तथा प्रत्येक घर का सीवरेज कनेक्शन डली सीवरेज लाइन से करना अनिवार्य होगा जिससे नालियों मे सीवरेज का पानी नही बहे तथा नालियो को भी स्वच्छ, साफ रखना होगा साथ ही जिन घरो के सीवरेज कनेक्शन अभी तक नही हुए है उन घरो का शीघ्रताशीघ्र सर्वे कर सीवरेज कनेक्शन करवाना अनिवार्य होगा कनेक्शन  नही होने की दशा मे उन घरों पर शासन निर्देशानुसार चालानी कार्यवाही करने के निर्देश  भी दिये।