स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत शहर मे सफाई कार्य सतत रूप से जारी

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सफाई कार्यो को सतत रूप से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शहर के प्रमुख मार्गो, प्रमुख स्थानो व व्यवसायिक क्षेत्रो मे निगम की टीम द्वारा दिन एवं रात्रीकालीन स्वीपींग कार्य किया जाकर सफाई की जा रही है तथा उससे निकलने वाले कचरे का निपटान भी तत्काल रूप से किया जा रहा है। इसी प्रकार शहर की स्वच्छता को बनाये रखने हेतु आवारा रूप से विचरण कर गंदगी फैलाने वाले सुअरो को पकडकर शहर से बाहर भेजा जा रहा है।