स्वच्छता के लिये वार्डो मे की गई थी प्रतियोगिता 45 ही वार्डो मे शीर्ष 3 वार्ड हुए स्वच्छता मे चयन चयनित प्रतिभागी वार्ड मे कार्यरत कर्मचारियो के साथ सफाई मित्रो का होगा सम्मान
देवास/ शासन निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 मे देवास नगर निगम द्वारा भाग लिया जा रहा है। स्वच्छता को लेकर निगम द्वारा शासन निर्देशानुसार सभी गाईड लाईन का पालन करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए शहर मे पूर्ण प्रयास के साथ निगम अधिकारी, कर्मचारी सफाई मित्रो द्वारा स्वच्छता कार्यो के लिए कडी मेहनत की जा रही है। निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि स्वच्छता को लेकर वार्डो मे और ज्यादा मेहनत से सफाई कार्य हो इस हेतु 45 ही वार्डो मे स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे स्वच्छता के सभी पहलूओ को लेकर वार्डो मे प्रतियोगिता रखी गई थी जिसका परिणाम 10 नवम्बर (गुरूवार) को घोषित किया जाकर चयनित प्रतिभागी वार्डो के कर्मचारी तथा सफाई मित्रो का सम्मान निगम मे किया जावेगा। आयुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी पहलूओ मे शासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओ जैसे प्रत्येक वार्ड मे गीले,सूखे, सक्रमित, घरेलु हानिकारक कचरे का 100 प्रतिशत संग्रहण एवं स्त्रोत प्रथक्कीकरण, सौंदर्यिकरण जैसे साफ सडके, व्यवस्थित फुटपाथ, ग्रीन डिवाईडर, पेंटिंग साथ ही वार्डो मे कोई खुले मे शोच यूरिन करता नही पाया जाय, आवारा मवेशी सडको पर न पाया जाये, वार्डो के सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयो मे ओडीएफ प्लस के अनुसार व्यवस्था सूचारू रूप से हो, सभी रहवासी क्षेत्र मे थोक कचरा उत्पादक मे साइट पर अपशिष्ठ प्रसंस्करण कम्पोस्ट पीट या कम्पोस्ट मशीन के माध्यम से किया जा रहा हो, वार्ड के सभी दुकानो पर कपडे की थैली का प्रयोग किया जा रहा हो, शहर मे सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित हो, शहर मे जीरो वेस्ट इवेंट आयेाजित किये गये व स्वच्छता चैम्पियन घोषित किये गये इन सभी निर्धारित 6 कैटेगरी की स्वच्छ रैंक्रिग आदि सभी बिन्दुओ को लेकर वार्डो मे की गई थी प्रतियोगिता जिसका फील्ड सत्यापन किया गया। 24 से 31 अक्टुबर तक मे गठित 5 सदस्य टीम द्वारा 45 ही वार्डो मे सत्यापन किया गया। वार्ड स्वच्छता रैंकिंग सभी 45 वार्डो मे से वार्ड क्रमांक 3 प्रथम, वार्ड 19 द्वितीय, वार्ड 9 तृतीय स्थान पर स्वच्छता की रैंकिंग मे रहे। इस प्रकार से वार्डो मे प्रतियोगिता आयोजित कर स्वच्छता की रैंकिंग बढाने मे सभी कर्मचारी एवं सफाई मित्रो का हौसला बढाया जा रहा है।