सोशल डिस्टेंस, बिना मास्क, सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही शहर मे निगम द्वारा दिन के साथ ही रात्रीकालीन सफाई अभियान
देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने, बिना मास्क के अपने घरो से शहर मे निकलने वाले राहगीरो, सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने पर निगम की टीम द्वारा रू. 1650 की चालानी कार्यवाही की गई। आयुक्त के निर्देश पर ही निगम द्वारा शहर मे दिन के साथ ही रात्रीकालीन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सफाई अभियान मे निगम द्वारा शहर के नालो, चेम्बरो की सफाई जेसीबी मशीन से की जा रही है तथा नालियो की सफाई व शहर के प्रमुख मार्गो व गलियो की सफाई निगम सफाई मित्रो द्वारा दिन के साथ ही रात्री मे भी की जा रही है साथ ही गाजर घास की कटाई का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है।