सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने के निर्देशो का पालन नही करने पर  रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर्स पर चालानी कार्यवाही निगम द्वारा

देवास/ शहर मे कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिये नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। सोशल डिस्टेंस रखना, मास्क पहनकर घर से निकलना एवं दुकानो, रेस्टोरंट पर काम करने वाले कर्मचारियो को गलब्स पहनकर काम करते हुये सामग्री देना तथा ग्राहको मे सोशल डिस्टेंस रखने हेतु निर्देश प्रतिदिन दिये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर्स व्यवसाईक प्रतिष्ठानो के द्वारा दिये जा रहे संक्रमण के बचाव निर्देश के पालन नही करने पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे अपर आयुक्त प्रिया वर्मा द्वारा निगम की टीम के साथ व्यवसाईक क्षेत्रो मे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपना स्वीटस, मुकेश स्वीटस, बस स्टेण्ड स्थित लालाजी की दुकान, रघुवंशी मेडिकल स्टोर्स, सेठिया मेडिकल स्टोर्स, मारूती मेडिकल स्टोर्स व अन्य मेडिकल स्टोर्स तथा अन्य रेस्टोरंट पर नियमो का पालन नही करने पर रू. 15 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही नियमो का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। इसी प्रकार शहर मे स्थित फल फ्रुट एवं सब्जी की दुकानो पर अमानक पालिथिन पाई जाने पर निगम की टीम द्वारा पालिथीन जप्त कर अमानक पालिथीन का उपयोग नही करने की समझाईश दी गई। अपर आयुक्त प्रिया वर्मा ने बताया कि शहर मे प्रतिदिन प्रष्ठिानो, दुकानो का निरीक्षण किया जाकर नियमो का पालन नही करने पर चालानी कार्यवाही सतत रूप से निरंतर जारी रहेगी। इसी प्रकार अपर आयुक्त प्रिया वर्मा, उपायुक्त तनूजा मालवीय, सहायक आयुक्त ििश्व उपाध्याय द्वारा शहरी क्षेत्रो के वार्डो मे साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण भी किया गया। जिसमे वार्ड क्रमांक 41, 19, 29 मे गंदगी एवं मलवा पाये जाने पर उसे तत्काल उठवाये जाने के निर्देश निगम प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये गये।