सीवरेज ट्रीटमेंट व रिसीविंग प्लांट का निरीक्षण किया
देवास/ बिलावली स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का गठित दल द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत सीवरेजमैनुअल स्केवेनजिंग अधिनियम 2013 के अन्तर्गत राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार निकाय स्तर पर आपातकालीन प्रतिकिया इकाई का गठन किया गया। गठित दल द्वारा बिलावली स्थित सीवरेज प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट पर स्थित स्टाफ से चर्चा की गई साथ ही प्लांट पर बनी टेस्ट लेब का निरीक्षण भी किया गया। टीम द्वारा औचक निरीक्षण मे घरो से निकलने वाले सीवरेज को टेंकरो के द्वारा ब्राह्मणखेडा स्थित रिसीविंग प्लांट पर डिस्लजिंग आपरेटर द्वारा नियत स्थान पर खाली किया जा रहा है या नही इसका भी निरीक्षण गठित दल द्वारा किया गया। आयुक्त विशालसिह चौहान की अध्यक्षता मे निरीक्षण इकाई के सदस्य निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल खरे, राजेश गोसर उपस्थित रहे।