सिंगल यूज प्लास्टिक व अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने पर कार्रवाई – नगर निगम की टीम ने चालान बनाते हुए वसूले 18 हजार 650 रुपए

देवास। नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक व अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पर्यावरण के साथ ही सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक व अमानक पॉलीथिन पर सरकार ने रोक लगाई है। इसके बावजूद कई दुकानदार इनका उपयोग कर रहे हैं। नगर निगम की टीम ने अंकुर कलेक्शन, प्रगति स्टोर, कविता जनरल स्टोर, शर्मा नमकीन तहसील चौराहा, शाह ब्रदर्स, रतन पोहेवाला, रिहान बैकरी, देवास बैटरी, एबी मेटल, लक्की स्टोर, मोदी किराना पर चालानी कार्रवाई की गई। इसी के साथ बावडिय़ा स्थित गणेश किराना स्टोर पर 50 किलो पॉलीथिन जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई। निगम की टीम द्वारा पृथक-पृथक जाकर फुटकर विक्रेताओं पर भी चालानी कार्रवाई की जाकर पॉलीथिन जब्त की गई। प्रतिष्ठानों एवं फुटकर विक्रेताओं पर चलानी कार्रवाई के दौरान 18 हजार 650 रुपए का दंड शुल्क वसूला गया। इसी के साथ टीम द्वारा गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे, अनिल खरे, राजेश सांगते, ओमप्रकाश पथरोड, भूषण पवार शामिल रहे। नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।