सांसद एवं विधायक द्वारा शहर में प्रथम बार ऑनलाइन वर्चुअल वीडियो कांफ्रेन्स से भूमिपूजन एवं विकास कार्यों का शुभारंभ ——— अतिथियों ने एक करोड़ 28 लाख रुपए की राशि के 9 कार्यों का किया भूमिपूजन

देवास, 21 अगस्त 2020/ नगर निगम देवास द्वारा शहर में प्रथम बार विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ एवं भूमिपूजन ऑनलाइन वर्चुअल वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुआ। सांसद, विधायक और निगम निधि से किये जाने वाले स्वीकृत 9 विकास कार्यों का शुभारंभ आज शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय से सांसद श्री महेन्द्रसिह सोलंकी, विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने किया। इस मौके पर पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री राजीव खण्डेवाल, नगर निगम आयुक्त श्री विशालसिंह चौहान, अपर आयुक्त प्रिया वर्मा, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त तनुजा मालवीय, उपस्थित थे।
नगर निगम आयुक्त श्री विशालसिंह चौहान ने बताया कि निगम द्वारा 01 करोड़ 28 लाख रुपए से अधिक की लागत से किये जाने वाले विकास कार्यों में 8 लाख की लागत से विजय नगर में गायत्री मंदिर के पास मार्ग सीसी रोड निर्माण कार्य होगा। सम्यक विहार के मध्य में स्थित गार्डन निर्माण 8 लाख 50 हजार रुपए की लागत से, बालगढ़ मेन रोड से प्रेम नगर रोड कबीट नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य 11 लाख 77 हजार रुपए की लागत से, चुना खदान में टीन शेड निर्माण कार्य 5 लाख 10 हजार रुपए की लागत से एवं सी.सी. रोड निर्माण 4 लाख 99 हजार की लागत से, महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय में टीन शेड निर्माण 5 लाख 66 हजार रुपए की लागत से, बायपास स्थित पशुहाट में कार्यालयीन उपयोग हेतु ऑफिस निर्माण कार्य 10 लाख रुपए की लागत से, शांतिनगर क्षेत्र की गलियों में सीसी रोड निर्माण एवं नाली निर्माण 15 लाख 39 हजार रुपए की लागत से, 58 लाख 69 हजार रुपए की लागत से गंगा नगर शारदा माता मंदिर मुख्य मार्ग में सीसी रोड एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन एवं विकास कार्यों का ऑन लाईन वर्चुअल वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। ऑन लाईन वर्चुअल वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकास कार्यों के शुभारंभ अवसरों पर क्षेत्रों के वार्डवासी एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने नगर निगम परिषद हॉल का निरीक्षण किया।