समयावधी पत्रो व सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो की आयुक्त द्वारा समीक्षा

देवास/ निगम को प्राप्त समयावधी पत्रो का समयसीमा मे निराकरण करें इसी प्रकार सीएम हेल्प लाईन मे नागरिको द्वारा की गई निगम संबंधी शिकायतो को प्राथमिकता से हल करें। उक्त निर्देश नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा समयावधी पत्रो तथा सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो की समीक्षा बैठक के दौरान निगम के संबंधित अधिकारियो को देते हुये कार्य मे लापरवाही करने वाले निगम उपयंत्रियो की एक-एक वेतनवृद्धि रोके जाने की चेतावनी देते हुये माय देवास एप तथा समयावधी पत्रो के निराकरण समयसीमा मे करने हेतु कहा गया। साथ ही अधिक्षण यंत्री अरूण मेहता, कार्यपालन यंत्री नागेश्वर वर्मा को समयाधी पत्रो का समय पर निराकरण हो इसकी मानिटरिंग प्रतिदिन किये जाने हेतु आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया। अधिक्षण यंत्री श्री मेहता को प्रतिदिन सुबह बेक लेन का कार्य मौके पर देखने हेतु तथा माय देवास एप पर नागरिको द्वारा की गई शिकायतो को चेक कर संबंधित अधिकारियो, कर्मचारियो से निराकरण करवाये जाने पश्चात रिर्पोट प्रतिदिन निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को प्रस्तुत करने हेतु कहा गया।  इसी प्रकार भवन अनुज्ञा के संबंध मे आवेदनो को संज्ञान मे लेकर निगम प्रभारी सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी को जमा दस्तावेजो के सही पाये जाने पर अविलम्ब कार्य करने हेतु कहा गया। लंबित व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण संबंधी, आर्थिक कल्याण स्वरोजगार योजना से संबंधित एवं शहरी आजिविका मिशन की जानकारी, पीएम स्वनिधी योजना के संबंध मे संबंधित अधिकारियो से चर्चा की जाकर समय पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।