समयावधी पत्रो की समीक्षा बैठक आयुक्त द्वारा

देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा सीएम हेल्प लाईन की प्राप्त शिकायतो के संबंध मे निगम के सभी विभाग प्रमुखो, अधिकारियो, कर्मचारियो से प्राप्त शिकायतो के संबंध मे चर्चा की गई तथा सिवरेज कनेक्शन पर प्राप्त शिकायत मे संबंधित अधिकारी को समस्याओ का निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सडक संबंधी एवं शालानी रोड पर होने वाले विकास कार्यो पर भी चर्चा की गई। उज्जैन रोड ब्रिज के पास पार्किंग पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु कहा गया। एनयुएलएम अन्तर्गत घटक के वित्तिय वर्ष 20-21 के संबंध मे चर्चा कर बैंको से सम्पर्क कर हितग्राहीयो को लाभान्वित हेतु लक्ष्य पूर्ति के लिये एनयुएलएम शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार सभी समयावधी पत्रो को संज्ञान मे लेकर समयावधी मे उनका निराकण किये जाने हेतु विभाग प्रमुखो को कहा गया।  साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु किये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गई।