संपत्ति कर जलकर के बड़े बकायेदारों पर होगी कार्रवाई कुर्की की कार्रवाई के साथ नल कनेक्शन विच्छेद भी किए जाएंगे
देवास । संपत्ति कर जलकर कचरा संग्रहण शुल्क निगम स्वामित्व की दुकान के किराए की वसूली में निरंतर गिरावट आने के कारण शासन निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए निगम राजस्व की टीम को गत दिनों बैठक में निगम आयुक्त द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर वसूली किए जाने हेतु कहां गया । लक्ष्यअनुरूप बसूली के लिए संपत्ति कर जलकर जमा किए जाने के लिए वार्डों में विशेष वसूली कैंप लगाए जा रहे हैं। आज लगाए गए चार स्थानों पर वसूली कैंप का निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान के साथ सहायक कलेक्टर व निगम अपर आयुक्त टी प्रतीक राव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़े बकायेदारों की सूची का अवलोकन किया जिन बड़े बकायेदारों द्वारा संपत्ति कर जलकर कचरा संग्रहण शुल्क जमा नहीं किया जा रहा है उन पर कुर्की की कार्रवाई के साथ नल कनेक्शन विच्छेद किए जाने के निर्देश मौके पर दिए। ऐसे भवन जिनका संपत्ति कर या जलकर बकाया है भवन स्वामियों द्वारा आवास नहीं करने पर ताला लगा हुआ है ऐसे भवन को नियमानुसार दस्तावेज तैयार कर तैयार कर सूचना पत्र चस्पा करने के पश्चात कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। राजस्व अधिकारी एवं राजस्व विभाग की टीम को बकाया कर करदाताओं द्वारा जमा नहीं किए जाने पर नल कनेक्शन विच्छेद तुरंत करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान मौके पर निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक राजस्व निरीक्षक रविंद्र ठाकुर बृजेश शर्मा व जल कर विभाग से उपयंत्री दिलीप मालवीया मौके पर उपस्थित रहे।