संपत्तिकर, जलकर, यूजर चार्जेस की समीक्षा बैठक बडे बकायादारो पर होगी सख्त कार्यवाही
देवास/ नगर निगम की आय के प्रमुख स्त्रोत संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुक्ल वसुली की समीक्षा आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा की गई। संपत्तिकर वसुली को लेकर वसुलीकर्ताओ के प्रत्येक वार्ड से की गई वसुली समीक्षा अनुसार गत तीन माह मे 60 प्रतिषत वसुली होना था जो लक्ष्य के अनुरूप नही होकर शेष 3 माह मे लक्ष्य पूर्ति किये जाने के निर्देष दिये गये। गत वर्ष की तुलना मे लक्ष्य के उपर वसुली की जाना है इस संबंध मे राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षको, सहायक राजस्व निरीक्षको को दिशा निर्देश दिये गये। बडे बकायादारो पर की जाने वाली कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देष के साथ की गई कुर्की एवं कुर्की से की गई वसुली की जानकारी प्राप्त कर शेष बकयादरो पर कुर्की की कार्यवाही किये जाने के निर्देश अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव को दिये गये। प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती के द्वारा जलकर वसुली को लेकर जिन वार्डो से जलकर की वसुली नही हो रही है उन जलकर उपभोक्ताओ के विरूद्ध नल कनेक्षन विच्छेद करने तथा अनावष्यक सडक पर पानी बहाने वाले जल उपभोक्ताओ के खिलाफ कार्यवाही नही किये जाने एवं निर्देश का पालन नही होने से आयुक्त द्वारा अप्रसन्न्ता व्यक्त करते हुये पुन: कार्यवाही की जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार संपत्तिकर एवं जलकर एवं यूजर चार्जेस वसुलीकर्ताओ को लक्ष्य अनुरूप वसुली नही करने पर की जा रही वसुली के प्रतिशत को लेकर मासिक वेतन आहरण किये जाने के निर्देश अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव व उपायुक्त तनूजा मालवीय को दिये गये। यूजर चार्जेस वसुली को लेकर आगामी 3 माह के लिये रहवासी क्षेत्र मे प्रतिदिन 3500 रूपये की वसुली तथा व्यवसायिक क्षेत्रो मे 8 हजार से अधिक रूपये की वसुली का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसकी मानिटरिंग प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान को किये जाने के निर्देष दिये गये। बैठक के दौरान आयुक्त ने वसुलीकर्ता विजय चौहान की सेवा समाप्ति के साथ वार्ड क्रमांक 6 के वसुलीकर्ता गजराज गोयल दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को वसुली कार्य से हटाकर नाला गैंग मे किये जाने के निर्देश दिये गये।