श्री गणेशजी की प्रतिमाओ का विसर्जन सम्मानपूर्वक निगम की टीम द्वारा
देवास/श्री गणेश चतुर्थी पर घर-घर विराजे श्री गणेजी की प्रतिमाओ का विसर्जन नगर निगम की टीम द्वारा शहर के सम्पूर्ण 45 वार्डो मे 15 वाहनो से एवं मीठा तालाब से श्री गणेशजी की प्रतिमाओ को प्राप्त कर कालुखेडी तालाब पर सम्मानपूर्वक विसर्जन किया गया। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे तैनात निगम अधिकारियो, कर्मचारियो द्वारा शहर के वार्डो से निगम के वाहन मे घर-घर से श्री गणेशजी की प्रतिमाओ को श्रद्धालुओ से प्राप्त किया गया। जिसमे मीठा तालाब पर आने वाले श्रद्धालुओ से गणेशजी की प्रतिमाओ को प्राप्त कर तालाब पर प्रतिकात्मक रूप से बनाये गये कुण्ड मे मीठा तालाब का जल भरा गया। जिसमे प्रतिमाओ को विधी विधान पूर्वक स्नान कराकर उन प्रतिमाओ को निगम के वाहन से कालुखेडी स्थित तालाब मे सम्मानपूर्वक विसर्जित किया गया। श्री गणेशजी की प्रतिमाओ के विसर्जन मे निगम अपर आयुक्त प्रिया वर्मा, उपायुक्त तनूजा मालवीय, सहायक आयुक्त ििश्व उपाध्याय, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, सुर्यप्रकाश तिवारी, दिनेश चौहान, शाहीद अली सहित झोनल अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। साथ ही आयुक्त द्वारा श्री गणेशजी प्रतिमाओ को लेकर श्रद्धालुजन न आवे इस हेतु क्षिप्रा डेम पर भी निगम प्रभारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री तौफीक खान, उपयंत्री दिलीप मालवीय, जाकीर शेख एवं डेम मेंटेनेंस स्टॉफ के साथ डेम पर तैनात किया गया था।