शिविर में सीवरेज कर्मचारियों का किया निशुल्क उपचार – जिला अस्पताल के विशेषज्ञों ने किया परीक्षण, दवाइयां भी बांटी
देवास। नगर निगम द्वारा सीवरेज कर्मचारियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत गत दिवस सीवरेज कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान खून, यूरिन, बलगम, शुगर, बीपी, नाक, कान, गला आदि की जांच की गई। जांच के साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया। जांच के दौरान बीमारी पाए जाने पर रोगी का संपूर्ण उपचार जिला अस्पताल में किया जाएगा। करीब चार घंटे तक कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।