शारदीय नवरात्री पर माता टेकरी तथा शहर मे विशेष रूप से साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश आयुक्त द्वारा
देवास/ शारदीय नवरात्री पर्व पर माताजी टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधाओ हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा विभाग प्रमुखो की बैठक ली जाकर निगम लोक निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग प्रमुखो को निर्देशित करते हुये कहा कि आने वाले महापर्व को देखते हुये दर्शनार्थियो की सुविधा हेतु शहर मे प्रमुख मार्गो का पेंचवर्क करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग प्रमुख को सम्पूर्ण शहर मे एवं माता टेकरी के सभी मार्गो एवं पाथवे का पूरी तरह से सफाई किये जाने तथा पाथवे पर झाडियो की छटाई किये जाने के निर्देश के साथ पांडालो के आस-पास प्रतिदिन सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से किये जाने भी निर्देश देते हुये निगम के विद्युत विभाग प्रमुख को आदेशित किया गया कि माता टेकरी पर दिन के साथ रात्री मे भी दर्शनार्थियो का सतत आना-जाना रहता है। इस कारण समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार पेयजल विभाग प्रमुख को भी आदेशित करते हुये शहर मे निर्धारित समय पर पानी वितरण के साथ माता टेकरी पर 24 घण्टे शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था की जाकर प्रतिदिन सुबह, दोपहर एवं रात्री मे मानिटरिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। आयुक्त ने कहा कि निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओ मे किसी प्रकार की लापरवाही न हो इस हेतु विभागीय कर्मचारियो की राउंड द क्लाक ड्युटी लागाये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियो को दिये गये। माता टेकरी पर सफाई व्यवस्थाओ को देखते हुये निर्धारित स्थानो पर डस्टबीनो (कचरा पेटी) रखे जाने के साथ डस्टबीनो के भराये जाने पर तत्काल खाली किये जाने की व्यवस्था की जाने के निर्देश दिये गये।