शहर मे मिलेगा लघु उद्योग भारती एवं स्व सहायता समूह के द्वारा निर्मित गुलाल

देवास/ रोजगार एवं स्वावलंबन के विषय को लेकर गुलाल उत्पादन हेतु लघु उद्योग भारती के ग्राम शिल्पी उद्यमी प्रकोष्ठ और नगर निगम देवास ने एक नया प्रयोग करके करीब 15 स्व सहायता समूह की लगभग 50 महिलाओ को प्रशिक्षण दिया। निगम एवं लघु उद्योग भारती मिलकर लगभग 2 टन गुलाल के विपणन की व्यवस्था करेगे। निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने इस संबंध मे जानकारी देते हुये बताया कि स्व सहायता समूह के माध्यम से नगर निगम 2 से 3 स्थानो पर बिक्री केंद्र स्थापित करेगा और अपने कचरा वाहनो से इसका व्यापक प्रचार- प्रसार करेगा। इससे महिलाओ को स्वरोजगार की संकल्पना की पूर्ति होगी। लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय सचिव समीर मूंदडा ने कहा कि वोकल फॉर लोकल का अद्भुत उदाहरण भी इसमे प्रस्तुत होगा, स्व सहायता समूहो द्वारा निर्मित गुलाल शहर मे बिकेगा। जिससे स्व सहायता समूह की महिलाओ को रोजगार के साथ-साथ एक प्रोत्साहना प्राप्त होकर आत्म निर्भता प्राप्त होगी। लघु उद्योग भारती ईकाई के मुकेश वर्मा ने अपील की कि स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा निर्मित गुलाल का ज्यादा से ज्यादा शहरवासी उपयोग करें।