शहर मे जलजमाव की स्थिती न बने इस हेतु आयुक्त ने दिये टीम को निर्देश मक्सी रोड नाले का किया आयुक्त ने निरीक्षण रात्रीकालीन पानी की निकासी की व्यवस्था हेतु टीम को किया अलर्ट
देवास/ शहर मे हुई तेज बारिश के दौरान नगर निगम आयुक्तविशाल सिंह चौहान के द्वारा मक्सी रोड पर चल रहे रोड निर्माण के दोनों और बड़े नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इस हेतु आयुक्त द्वारा निरीक्षण करते हुए विशेष निर्देश कार्य करने वाली कम्पनी के इंजिनियर एवं निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी को दिए। आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रो मे तेज बारिश के दौरान जलजमाव जैसी स्थिती उत्पन्न न हो इस हेतु निगम के स्वच्छता निरीक्षको को तत्काल वार्डो मे निरीक्षण हेतु भेजा गया तथा पानी निकासी के लिए निगम के संसाधनो के साथ अपने दरोगाओ एवं निगम के लोक निर्माण विभाग की टीम को भी पानी निकासी की व्यवस्था मे लगाया गया। इस दौरान वार्डो मे बामनखेडा, बिलावली, तुलजा विहार, आवास नगर ए सेक्टर एवं मक्सी रोड, विशाल नगर, नंदा नगर, दिग्गीराजा नगर, दुर्गा नगर, अनिलश्री नगर, राजा टावर, करोलबाग, गायत्री विहार एवं लक्ष्मण नगर के मध्य, आनंद नगर, त्रिलोक नगर, उज्जैन रोड पशु चिकित्सालय, कर्मचारी कालोनी व अन्य स्थानो पर पानी की निकासी की गई। आयुक्त ने रात्रीकालीन व्यवस्था मे पानी की निकासी हेतु टीम को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिये।