शहर के थोक कचरा उत्पादक एवं आत्मनिर्भर वार्ड मे की जा रही है ऑन साईड वेट वेस्ट प्रोसेसिंग
देवास। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छ भारत प्रतियोगिता हेतु शहर के सिटी प्रोफाईल के अनुसार सभी ठोस कचरा उत्पादक एवं वार्ड क्रमांक 2 आत्म निर्भर रहवासी संघ मे कंपोस्ट पीट एवं ओ. डब्ल्यू.सी. मशीन के माध्यम से ऑनसाईट साईट वेस्ट प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है। स्वच्छ भारत प्रतियोगिता के अन्तर्गत शहर के सभी बी.डब्ल्यु.जी. एवं आत्म निर्भर वार्ड का सर्वे किया गया है।