शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक अध्यक्ष ने ली
देवास। शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग की बुधवार को बैठक नगर निगम में हुई, जिसमें विभागीय अध्यक्ष के द्वारा केन्द्र व राज्य शासन अंतर्गत चलने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। शासन की योजना अंतर्गत चल रही योजनाओं में विभाग के सिटी मिशन मैनेजर द्वारा वर्ष 2022-23 में नगर निगम में संचालित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ के बारे में बताया गया।
नगर निगम के बैठक कक्ष में शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के विभागीय अध्यक्ष शीतल गेहलोत ने बुधवार को एक बैठक विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ली। जिसमें उन्होनें वर्ष 2022-23 में किन हितग्राहियों को लाभ दिया गया है, स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिस पर विभाग के सिटी मिशन मैनेजर विशाल जगताप ने बताया कि स्वरोजगार ऋण योजना में वर्ष 2022-23 में 30 हितग्राहियों को 60 लाख रूपए का ऋण बैंक के माध्यम से एवं पीएम स्वनिधि येाजना अंतर्गत 797 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त में 20 हजार का ऋण के साथ 68 स्व सहायता महिला समूह को 141 लाख का ऋण बैंकों से स्वीकृत कराकर रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, संबल योजना व कर्मकार मण्डल योजना के पात्र हितग्राहियों की संख्या की जानकारी दी एवं अंत्येष्टी अनुग्रह सहायता एवं संबल योजना के नवीन पंजीयन की जानकारी देते हुए उक्त नवीन पंजीयन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शासन के द्वारा शुरू किए गए है उसकी जानकारी समीर शेख द्वारा दी। श्री नरेश शर्मा के द्वारा शहरी घरेलू, कामकाजी महिला केश शिल्पी योजना की जानकारी दी। साथ ही सामुदायिक संगठको (सी.ओ.)श्रीमती शारदा घारू, श्रीमती अंजुम शेख, सुश्री वहिदा सैयद ने आवंटित वार्डों में योजनानुसार किए जाने वाले कार्यों की जानकारी पृथक-पृथक दी। इसके साथ ही विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की सरहाना करते हुए बधाई दी। उक्त बैठक में विभागीय अधिकारी सौरभ त्रिपाठी एनयूएलएम शाखा से अशोक उपाध्याय के साथ विशाल जगताप, समीर शेख, सुनील जोशी, आशीष जाधव, नरेश शर्मा मुजफ्फर शेख आदि उपस्थित रहे।
नगर निगम के बैठक कक्ष में शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के विभागीय अध्यक्ष शीतल गेहलोत ने बुधवार को एक बैठक विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ली। जिसमें उन्होनें वर्ष 2022-23 में किन हितग्राहियों को लाभ दिया गया है, स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिस पर विभाग के सिटी मिशन मैनेजर विशाल जगताप ने बताया कि स्वरोजगार ऋण योजना में वर्ष 2022-23 में 30 हितग्राहियों को 60 लाख रूपए का ऋण बैंक के माध्यम से एवं पीएम स्वनिधि येाजना अंतर्गत 797 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त में 20 हजार का ऋण के साथ 68 स्व सहायता महिला समूह को 141 लाख का ऋण बैंकों से स्वीकृत कराकर रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, संबल योजना व कर्मकार मण्डल योजना के पात्र हितग्राहियों की संख्या की जानकारी दी एवं अंत्येष्टी अनुग्रह सहायता एवं संबल योजना के नवीन पंजीयन की जानकारी देते हुए उक्त नवीन पंजीयन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शासन के द्वारा शुरू किए गए है उसकी जानकारी समीर शेख द्वारा दी। श्री नरेश शर्मा के द्वारा शहरी घरेलू, कामकाजी महिला केश शिल्पी योजना की जानकारी दी। साथ ही सामुदायिक संगठको (सी.ओ.)श्रीमती शारदा घारू, श्रीमती अंजुम शेख, सुश्री वहिदा सैयद ने आवंटित वार्डों में योजनानुसार किए जाने वाले कार्यों की जानकारी पृथक-पृथक दी। इसके साथ ही विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य की सरहाना करते हुए बधाई दी। उक्त बैठक में विभागीय अधिकारी सौरभ त्रिपाठी एनयूएलएम शाखा से अशोक उपाध्याय के साथ विशाल जगताप, समीर शेख, सुनील जोशी, आशीष जाधव, नरेश शर्मा मुजफ्फर शेख आदि उपस्थित रहे।