शमां मेमोरियल गार्डन व व्यवसायिक दुकान को निगम की टीम ने किया सील
देवास/नगर निगम द्वारा 31 मार्च तक शासन निर्देशानुसार संपत्तिकर, जलकर की लक्ष्य अनुरूप वसुली की जाने के पालन मे निगम की टीम द्वारा बकाया करो की वसुली सख्ती से किये जाने हेतु वार्डवार बकायेदारों से सम्पर्क किया जाकर निगम संबंधी बताया करो को जमा कराया जा रहा है तथा जो बकायादर अपने करो का भुगतान नही कर रहे है उनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान व दुकानो को सील भी किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत रविवार को निगम की टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही के दौरान पुराना मछली मार्केट रोड स्थित शमा मेमोरियल गार्डन पर 10 लाख 90 हजार, एबी रोड स्थित आशिक, अय्युब, सलीम भाई पिता इदु खॉ की व्यावसायिक दुकान पर 1 लाख रूपये की संपत्तिकर की राशि बकाया होने पर दुकान को सील किया गया तथा एबी रोड स्थित मनीचंद्र सेन की इंडियन गैस गोडाउन पर संपत्तिकर की 5 लाख से अधिक राशि बकाया होने पर गोडाउन का रास्ता जेसीबी के माध्यम से बंद किया गया। इसी प्रकार अन्य स्थानो पर कुर्की की कार्यवाही के दौरान भोपाल रोड जैतपुरा स्थित व्यवसयिक दुकान पर संपत्तिकर की राशि बकाया होने पर जाकीर हुसैन पिता तफज्जुल हुसैन के द्वारा 45 हजार, सिविल लाईन निवासी लतादेवी जयप्रकाश शर्मा के द्वारा 58 हजार 950, मोती बंगला निवासी बालकिशन रामजी दास मेहता के द्वारा 54 हजार 330, यशवंत नगर कालोनी निवासी सुषमा राजेश अरोरा के द्वारा 10 हजार, रामनगर निवासी राधादेवी भीमंचद अग्रवाल के द्वारा 25 हजार, इंद्रा नगर निवासी मुमताज हाजी गप्फार के द्वारा 30 हजार की राशि का चेक निगम की टीम को मौके पर ही दिया गया। आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा राजस्व वसुली की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी जिसमे राजस्व उपनिरीक्षक पंकज मालुसरे को बैठक मे उपस्थित हेतु दूरभाष एवं वाटसप ग्रुप के माध्यम से सूचना दी गई थी सूचना के उपरांत बैठक मे उपस्थित नही होने के कारण आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया तथा सहायक राजस्व निरीक्षक रविन्द्रसिह ठाकुर को बैठक मे विभिन्न करदाताओ से संबंधित जानकारी चाही गई संतुष्टिपूर्वक जवाब नही दिये जाने के कारण उन्हे कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया। कुर्की की कार्यवाही के दौरान निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, राजस्व निरीक्षक राजेश जोशी, राम ठाकुर, पंकज मालुसरे, संजय सांगते, संजय पारखे, सतीश कुशवाह, स्वाधिन खरे, देवाशिष मडके, जितेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार निगम की टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही निरंतर की जावेगी।