शंकरगढ गौशाला मे सभापति ने की गौमाता की पूजा ओर किया पौधा रोपण

देवास/ नगर निगम द्वारा देवास मे ग्रीन देवास, क्लिन देवास, स्वच्छ वायु पर्यावरण की दृष्टि से प्रतिदिन एक पौधा लगाया जा रहा है। सभापति रवि जैन, निगम मेयर इन काउंसिह सदस्य गणेश पटेल, पार्षद महेश उदयसिह फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, निगम उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान के द्वारा एक पौधा प्रतिदिन लगाये जाने के संकल्प के तारम्य मे बुधवार को शंकरगढ पहाडी स्थित गौशाला मे गौमाता की पूजन कर पौधा रोपण किया। सभापति श्री जैन ने पौधारोपण पश्चात शहरवासियो से अपील की कि  अपने किसी खास दिन पर एक पौधा अवश्य लगावे एवं पौधे का अपने परिवार का सदस्य मानकर उसे हराभरा करें तथा देवास मे स्वच्छ पर्यावरण के लिए सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर  अन्य लोग भी उपस्थित रहे।