वेक्सीन का प्रथम डोज 100 प्रतिशत हो लक्ष्य लेकर कार्य
देवास। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण में देवास निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले रह वासियों को शीघ्रातिशीघ्र वेक्सीनेशन 100 प्रतिशत हो इस लक्ष्य को लेकर टीम गठित की जाकर घर घर पुन उक्त टीम को भेजा जा रहा है। इस हेतु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन माहेश्वरी, आर.एस. केलकर सहित स्वास्थ्य निरीक्षको राजेश सांगते, अनिल खरे, हेेमंत उबनारे, ओमप्रकाश फतरोड़, भूषण पंवार सहित सभी वार्ड के दरोगाओं को वार्डो में लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण में जागरूकता लाने के लिए वार्डो में कार्य के साथ साथ टीकाकरण कार्य के लिए भी निर्देश दिए । आयुक्त ने बताया कि हम प्रयासरत है कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो। नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी रहवासियों को 100 प्रतिशत प्रथम डोज शीघ्र लगा सके इसके लिए हमारी टीम प्रयासरत है। आयुक्त ने वेक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण भी डॉ. पवन माहेश्वरी के साथ किया तथा वहां की जानकारी ली।