विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महापौर ने दिलाई शपथ

देवास। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नगर निगम में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। तंबाकू से दुष्परिणामों से अवगत कराया। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, राजस्व विभाग समिति अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना, उपायुक्त लोकेंद्रसिंह सोलंकी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, मुशाहिद हन्फी, जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, विजय जाधव, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, लाइसेंस शाखा प्रभारी हरेंद्रसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।