विभागीय पत्रों व शिकायत पत्रों के आवेदन की समीक्षा बैठक

देवास। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा निगम से संबंधित शासन पत्रों व प्राप्त शिकायतों पर विभागीय अधिकारियों एवं अपर आयुक्त, उपायुक्त के साथ बैठक आहूत की गई जिसमें विभागीय पत्रों व प्राप्त शिकायतों के संबंध पर चर्चा कर निराकरण समय सीमा में किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। आयुक्त ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को दिये जाने वाले ऋ ण बैंकों के साथ समन्वय कर आयोजित शिविर के माध्यम से ऋण प्रकरणों को आगामी शिविर में स्वीकृत किये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अंकुर योजना पर सहायक यंत्री इंदु प्रभा भारती से जानकारी अप्राप्त होने पर उक्त अंकुर कार्यक्रम की कार्ययोजना प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। अग्रिशमन विभाग से संबंधित पत्रों के साथ एनओसी पेंडिंग की जानकारी ली। साथ ही विभाग से संबंंधित पत्रों की अद्यतन स्थिति की चर्चा कर सभी अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के निराकरण समय पर करने के निर्देश दिये।