विधायक ने रैन बसेरा, पं. दीनदयाल रसोई परिसर का लोकार्पण व बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया

देवास/ महात्मा गॉधी अस्पताल मे आने वाले मरीजो के परिजनो तथा रात्री विश्राम के लिए आने वाले लोगो को रात्री मे विश्राम हेतु 25 लाख की लागत से सांई मंदिर के सामने स्थित नव निर्मित रैन बसेरा का शुभारंभ विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं भरत चौधरी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा के साथ फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात विधायक द्वारा कालानीबाग मे स्थित श्याम वाटिका गार्डन मे बाउंड्रीवाल वाल का भूमिपूजन तथा बावडिया मे गरीब व मजदूर वर्ग के लोगो को सस्ता व सुलभ भरपेट भोजन मिले इस हेतु 20 लाख की लागत से निर्मित दीनदयाल रसोई परिसर का लोकार्पण किया गया। जिसमे अब लोगो को शुद्ध व शाकाहारी भोजन मात्र 10 रूपये मे मिल सकेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, महामंत्री राहूल दायमा, संतोष पंचोली, निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य शीतल गेहलोत, गणेश पटेल, जितेन्द्र मकवाना, रामलाल यादव, पार्षद आलोक साहू, भूपेश ठाकुर, रितु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि अजय पडियार, बाबु यादव, राज वर्मा, नितीन आहूजा, रामचरण पटेल, मुकेश मोदी, महेन्द्र देशमुख, भाजपा नेता अर्जुन यादव, निलेश वर्मा, प्रदीप, नवीन सोलंकी, गौरव जैन आदि सहित जनप्रतिनिधिगण व नागरीकगण उपस्थित रहे।