विक्रम सभा भवन मैं आयोजित की गई नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता प्रतिभागियों द्वारा 3 आर ( रियूज ,रिड्यूस ,रिसाइकल ) , प्लास्टिक प्रतिबंध , पानी के अपब्वय से रोकथाम , वाटर हार्वेस्टिंग , क्लीन एयर ,  जैसे विषयों पर दी नुक्कड़ नाटक अभिनय प्रस्तुति

देवास। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत 7 नवंबर को नगर पालिक निगम देवास  द्वारा  नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विक्रम सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम मे युवाओं का जोश देखते ही बनता था। स्वच्छता को समर्पित इस कार्यक्रम मे विभिन्न विद्यालयो व छात्रो ने बेहतरीन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करे। कहते है कि कला हमारे समाज का दर्पण होती है, साथ ही  कला एक दर्पण बनकर मात्र यथार्थ को चित्रित नही करती अपितु  किसी भी समाज को एक श्रेष्ठतम समाज मे परिवर्तित करने के लिए निर्देशित भी करती है। ऐसे मे नुक्कड़ नाटक में आए युवाओं के समूह  ने जहाँ स्वच्छता प्रचलित विषयों पर तो प्रकाश डाला ही साथ ही यहाँ उन समस्याओं का भी मंचन हुआ जो नगरों की इस चकाचौंध मे, गरमागरम मुद्दो के शोर मे कही दबे ही रह जाते हैं। मूलतत्व को केन्द्र बनाकर दर्शकों को सर्वे भवंतु सुखिन: का संदेश भी दिया। इन नुक्कड़ नाटकों मे यह भी बखूबी प्रदर्शित किया गया कि किस प्रकार हमारे आस पास रह रहे लोग अपनी आस पास स्वच्छता को लेकर ही चिंताग्रस्त रहते है और हम अपने आमजीवन मे केवल अपने आचरण से उन्हें कितनी चोट पहुँचाते है। अलग अलग समूह द्वारा प्रस्तुत नाटक भी विशेष रुप से प्रशसनीय रहा, प्रत्युत विषयों के माध्यम से जीवन उपयोगी सीख दी गई। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य आम नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न करना तथा समस्या निवारण की ओर ध्यान आकर्षित करना था। कार्यक्रम के मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, मेयर इन काउंसिल सदस्य धर्मेन्द्र सिंह बैस, गणेश पटेल, निगम उपायुक्त तनुजा मालवीय उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के जज कल्पना नाग,आनंद नरवले,ललित अयाचित थे।