वार्ड 33 की बेकलेन हुई स्वच्छ, किया शुभारंभ गांधी जयंती पर सभी वार्डों में चलाया सफाई अभियान
देवास। वार्ड क्रमांक 33 के विश्राम बाग में स्थित तीन बेकलेन को नगर निगम द्वारा स्वच्छ बनाया गया है। इसका शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बाबू यादव के द्वारा निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी के साथ किया गया। निगम द्वारा इन गलियों की व्यापक रूप से सफाई करवाई गई है। रविवार को शहर के सभी वार्डों में जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान अंतर्गत सफाई भी की। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इनोवेटिव स्कूल के विद्यार्थियों को शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर (एमआरएफसी) का अवलोकन कराया गया। एमआरएफसी संचालन करने वाली संस्था मृत्युंजय जीवनधारा हेल्थ केयर एंड चेरिटेबल ट्रस्ट से अजीत कवचाले व आकाश कवचाले ने बताया कि प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले समस्त ठोस अपशिष्ठ का प्रबंधन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।