वायु गुणवत्ता को लेकर वाहनो का पी.यू.सी. चेक शिविर का आयोजन 20 से 23 जनवरी तक
देवास/ वायु गुणवत्ता को लेकर शहर मे चलने वाले वाहनो से हो रहे धंऐ को दृष्टिगत रखते हुए धुंऐ की मात्रा से होने वाले वायु प्रदुषण को कम करने हेतु वाहनो का पी.यू.सी. चेक होना अनिवार्य है। नगर निगम द्वारा दिनांक 20, 21, 22 एवं 23 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक स्थानिय सयाजी द्वार पर पी.यू.सी.चेक पाईंट शिविर लगाया जा रहा है। जिसमे निर्धारित न्यूनतम शुल्क जमा कर आम नागरिको एवं राहगीरो के वाहनो का पी.यू.सी. चेक किया जावेगा। नागरिको व राहगीरो से अपील है कि वे उक्त दिनांको मे पी.यू.सी. चेक पाईंट पर जाकर अपने वाहनो का पी.यू.सी चेक करावें।