वर्षाकाल के मद्देनजर निगम की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश आयुक्त द्वारा जल जमाव की स्थिती से निपटने के लिए राउंड द क्लाक कर्मचारियो की लगाई ड्युटी
देवास। वर्षाकाल प्रारंभ होने पर गत 23 जून को रात्री मे तेज बारिश होने पर शहर के कुछ स्थानो पर जल जमाव की स्थिती निर्मित होने पर पानी की निकासी तत्काल किये जाने हेतु आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम की टीम द्वारा अपने संसाधनो से जवाहर नगर, कालानीबाग,आनंद नगर अभिनव टाकिज के पिछे,के क्षेत्रो मे पानी की निकासी की तत्काल व्यवस्था की गई। जिससे उक्त स्थानो पर रहवासियो को जल जमाव जैसी स्थिती का सामना नही करना पडा। आयुक्त ने आगामी दिनो मे होने वाली बारिश को देखते हुए निगम की टीम को अलर्ट रहने को कहा साथ ही वार्डो से गुजरने वाले नालो मे मिलने वाली बडी नालियो व छोटी नालियो का पुन: निरीक्षण कर जल जमाव वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर उनकी निकासी करवाने के निर्देश निगम स्वास्थ्य निरीक्षको व वार्ड दरोगाओ के साथ निगम लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को दिये गये है। साथ ही वर्षाकाल हेतु जलजमाव जैसी स्थिती से निपटने के लिए निगम मे प्रथक से स्थापित कन्ट्रोलरूम पर कर्मचारियो की राउंड द क्लाक ड्युटी भी लगाई गई है। जिसकी प्रतिदिन मानिटरिंग की जाने के भी निर्देश निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सौरभ त्रिपाठी को दिये गये।