वर्षाकाल के मद्देनजर जर्जर भवन तोडे जाने की कार्यवाही निगम द्वारा

देवास/ नगर निगम द्वारा शहर मे स्थित जर्जर भवनो को तोडे जाने की कार्यवाही आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे की जा रही है। शहर मे ऐसे भवन जो पूर्णत:जर्जर हो गये है जो वर्षाकाल मे गिर सकते है जिससे जनहानि हो सकती है। ऐसे जर्जर भवनो की सूची तैयार करने के साथ कार्यवाही प्रचलित करने के निर्देश निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा को आयुक्त द्वारा दिये गये थे। सूची तैयार होने के पश्चात जर्जर भवनो की जॉच की जाकर भवन स्वामियो को  स्वंय अपना जर्जर भवन तोडे जाने की सूचना भी दी गई। ऐसे जर्जर भवन जो वर्षाकाल के पूर्व सूचना देने के बाद भी भवन स्वामियो द्वारा नही तोडे गये उन जर्जर भवनो को निगम प्रशासन की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से तोडे जाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। । आयुक्त ने ऐसे जर्जर भवन स्वामियो से अपील की है कि वे अपने जर्जर भवन को वर्षाकाल के मद्देनजर स्वंय तोडने की कार्यवाही कर निगम को अवगत करावें अन्यथा की स्थिती मे निगम द्वारा जर्जर भवन को तोडे जाने की कार्यवाही करने पर होने वाले निगम संसाधनो पर व्यय की राशि जर्जर भवन स्वामियो से वसुल की जावेगी।  की गई कार्यवाही मे नाथ मोहल्ला स्थित भवन स्वामी याकुब खान, युनुस खान के जर्जर भवन को निगम के संसाधनो के माध्यम से तोडा गया। जर्जर भवन तोडे जाने की गई कार्यवाही मे निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री मुशहीद हन्फी,उपयंत्री श्यामसुन्दर रघुवंशी उपस्थित रहे।