राजनीति में राजधर्म का पालन करते हुए सबका साथ सबका विकास के लिये प्रतिबध्द है-विधायक श्रीमंत पवार शहर में फिर करोड़ों के विकास कार्य की सौगात
देवास। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की सरकार द्वारा जो जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है उससे समाज आर्थिक और मानसिंक रूप से समृध्द हो रहा है तथा हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है साथ ही पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है। उसी कड़ी में देवास में हम फिर करोड़ों रूपयेे के विकास कार्य की सौगात देने जा रहे है। इस अवसर पर उपरोक्त उद्गार विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने बस स्टेण्ड पर एसीपी गेट एवं बाउण्ड्रीवॉल निर्माण , ईदगाह पर दोनों तरफ पेवर्स ब्लाक, बालगढ़ क्षेत्र में पेवर्स ब्लाक, लेबर कॉलोनी में पेबर्स ब्लाक, नगरजी राम राठौर वाली गली में पेवर्स ब्लाक, अमोना में 10 एमएलडी इंटक वेल एवं पम्प हाउस निर्माण, गंगा में सीसी रोड, वन मंडल रोड़ पर पेवर्स ब्लाक एवं यु सेफ नाली, सीविल लाईन मुख्य मार्ग पर डिवायडर निर्माण, एलआयजी कॉलोनी सीविल क्षेत्र में पेवर्स ब्लाक, उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे मुख्य मार्ग पर पेवर्स ब्लाक कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही बड़ा बाजार में सीसी रोड़ निर्माण, माली मोहल्ले की विभिन्न गलीयों में सीसी रोड़ निर्माण, तोडी रोड़ पर हनुमान मंदिर प्रजापति कॉलोनी में सीसी रोड़ निर्माण , बालगढ़ हनुमान मंदिर रोड़ पर डामरीकरण कार्य, अम्बे नगर में सीसी रोड़ निर्माण कार्य, शांती गृह निर्माण क्षेत्र में सीसी रोड़ निर्माण, सीविल लाईन मुख्य मार्ग पर पेवर्स ब्लाक एवं फ्लोरिंग कार्य का लोकार्पण किया । इस अवसर पर पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, संतोष पंचोली, गणेश पटेल, धर्मेन्द्रसिंह बैस, राहुल दायमा, रवि जैन, मनीष सेन,मिलिन्द सोलंकी, भरत चौधरी, अर्जुन यादव, सीमा सोलंकी, जुगनु गोस्वामी, भूमिका शर्मा ,संजय शुक्ला, अशोक कहार, बसंत चौरसिया, बाली घोसी, सत्यनारायण वर्मा, यशवंत हरोड़े, मनोहर जाधव, अर्जुन चौधरी, ममता शर्मा, विमल शर्मा, सुनील मंत्री, अंकित शर्मा, राजकिशोर यादव, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया सहित सैकड़ों की संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।