रहवासियो के प्रयास से गायत्री विहार रहवासी संघ बना जीरो वेस्ट संघ

देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि देवास को स्वच्छ शहर बनाने मे नागरिको, रहवासी संघ एवं सामाजिक संस्थायें हमेशा आगे रहती है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 मे भी शहर को टॉप 10 शहरो मे लाने मे नागरिको की भूमिका महत्पूर्ण रही है। स्वच्छता की इसी कडी मे जीरो वेस्ट संघ सोसायटी बनाने मे देवास के गायत्री विहार रहवासी संघ द्वारा शहर मे एक नयी शुरूआत की गई। रहवासी संघ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन मे योगदान देने के उद्देश्य से संघ द्वारा जीरो वेस्ट सोसायटी बनाने के इस नवाचार मे भूमिका निभाते हुये सोसायटी द्वारा अपने क्षेत्र से निकलने वाले गीले एवं सुखे कचरे का निपटान संघ द्वारा ही किया जावेगा। जिसके तहत कम्पोस्ट पीट का निर्माण किया गया है। जिसमे घरो एवं गार्डनो से निकलने वाले  गीले कचरे से खाद का निार्मण किया जावेगा। जिसमे सुखे कचरे का निपटान हेतु शहर की स्व सहायता समूह की महिलाओ को भी जोडा गया है। जो सुखे कचरे का निपटान करने मे सहयोग प्रदान कर सुखे कचरे का प्रबंधन करेंगें। सोसायटी से निकलने वाले सुखे कचरे का प्रबंधन करेगी। जीरो वेस्ट संघ अर्थात घरो से निकलने वाले गीले व सुखे कचरे का निपटान संघ द्वारा ही किया जावेगा।  सुखा कचरा सप्ताह मे दो दिवस समूह द्वारा एकत्रित किया जावेगा। इस प्रकार रहवासी संघ जीरो वेस्ट रहवासी संघ बनाने की ओर अग्रसर है। गायत्री विहार रहवासी संघ अध्यक्ष सुरेश राजचंदानी द्वारा रहवासियो से गंभीरता पूर्वक सतत सम्पर्क कर स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है। की जा रही पहल से समूह की महिलाओ को भी आजीविका प्राप्त होगी। आयुक्त ने बताया कि शहर मे इस तरह से अपने रहवासी क्षेत्रो को कचरा मुक्त बनाने की यह पहल एक  मॉडल के रूप मे देखी जा रही है। जिसकी रिपोर्ट केन्द्रीय मंत्रालय को भी भेजी जावेगी। आयुक्त ने शहर की अन्य संस्थाओ से भी अपील की है कि वे अपने क्षेत्रो को जीरो वेस्ट रहवासी संघ के माध्यम से कचरा मुक्त रखकर साफ एवं स्वच्छ देवास बनाये जाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये निगम को सहयोग प्रदान करते हुये आओ हम सब मिलकर देवास शहर को पुन: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की दौड मे आगे रखें।