म.प्र. स्थापना दिवस भव्य स्तर पर मानये जाने के लिए निगम उपायुक्त ने ली बैठक

देवास/म.प्र. स्थापना दिवस 1 से 7 नवंबर तक भव्य स्तर पर मनाये जाने के संबंध मे निगम बैठक कक्ष मे आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर उपायुक्त तनूजा मालवीय के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एचएल खुशालसिह, जिला खेलकूद अधिकारी हेमन्त सुवीर, महाराणी चिमनाबाई स्कुल की प्राचार्य दिव्या निगम, खेलकूद पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, अनिल सोलंकी,राकेश आजाद, जावेद पठान के साथ बैठक आहूत कर किये जाने वाले कार्यक्रमो की रूप रेखा बनाई गई। बैठक मे उपायुक्त ने बताया कि 1 से 7 नवम्बर तक म.प्र. स्थापना दिवस मानाया जावेगा जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं खेलकूद के साथ मलखम्ब का भी आयोजन किया जावेगा। मलखम्ब के लिए जिले के खातेगांव से टीम भाग लेगी। उपायुक्त ने बैठक के दौरान बताया कि मैराथन दौड का आयोजन होगा जिसमे शहर के विभिन्न स्कुलो के छात्र/छात्रायें भाग लेगें। स्कुली छात्र/छात्रायें सफेद युनिफार्म मे उपस्थित रहेगें। उपायुक्त ने बताया कि म.प्र.स्थापना दिवस पर स्कुली बच्चो के द्वारा गायन एवं नृत्य का आयोजन भी होगा।