मौसमी बिमारियो से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा शहर मे एंटीलार्वा, किटनाशक दवाई का छिडकाव निगम द्वारा
देवास/ शहर के नागरिको को मौसमी बिमारियो से बचाव हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के वार्ड क्षेत्रो मे स्थित नाला, नालियो, निगम द्वारा स्थापित प्रमुख स्थानो के शौचालयो के आस-पास एंटीलार्वा एवं किटनाशक दवाई का छिडकाव सतत रूप से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत निगम की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 24, 21, 25, 26, 12, 10, 11 मे एंटीलार्वा, किटनाशक दवाई का छिडकाव किया गया। आयुक्त ने बताया कि शहर के नागरिको को मौसमी बिमारियो से बचाव हेतु निगम द्वारा एंटीलार्वा एवं किटनाशक दवाई का छिडकाव सतत रूप से किया जावेगा। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे अपने घरो, प्रतिष्ठानो के आस-पास गंदगी न करें न ही किसी को करने दें तथा अपने घरो, प्रतिष्ठानो मे अनुपयोगी बर्तनो, टायर, कूलर व अन्य स्थानो पर गंदा पानी जमा न होने दें, जिससे मौसमी बिमारियो के संक्रमण से अपने व अपने परिवार का बचाव हो सके।