मॉल, प्रतिष्ठान मेडिकल, राहगीरो पर मास्क नही लगाने पर चालानी कार्यवाही
देवास/कोरोना संक्रमण को देखते हुये नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशानुसार निगम की टीम द्वारा विशेष सफाई अभियान अन्तर्गत वार्डो की नालियो की सफाई करवाई जाकर एंटीलार्वा का छिडकाव भी किया जा रहा है निगम द्वारा निर्धारित स्थानो पर रखी गई डस्टबीनो की सफाई भी निगम की टीम द्वारा निरंतर की जा रही है। इसी अन्तर्गत शहर के प्रमुख मार्गो पर स्वीपींग मशीन से तथा व्यवसाईक क्षेत्रो मे निगम की टीम द्वारा झाडू लगाकर सफाई की जा रही है। साथ ही कैला माता चौराहे पर स्थित दुकान के सामने गंदगी करने पर गठित दल द्वारा रूपये एक हजार की चालानी की गई। आयुक्त के निर्देश पर निगम के गठित दलो द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव अन्तर्गत प्रमुख मार्गो पर बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरो तथा मॉल, प्रतिष्ठान, मेडिकल पर निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। 10 पैसे (दस पैसे) वर्ग मीटर से प्रायवेट सेक्टर मे सेनेटाईजेशन का कार्य निगम से करवा सकते है।