मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर (एम.आर.एफ.सी.)पर कार्यरत रैग-पिकर्स ( कचरा बीनने वाली ) महिलाओं की आयोजित की गई प्रशिक्षण कार्यशाला रैग-पिकर्स ( कचरा बीनने वाली ) महिलाओं ने प्रशिक्षण के बाद सांझा किए अपने अनुभव

देवास। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत आज दिनांक 5 नवंबर ,2022 को रैग-पिकर्स महिला एवं मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर पर कार्यरत महिला कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई , प्रशिक्षण के दौरान अरुण तोमर द्वारा कचरा बिनने वाले  महिलाओं को बताया गया की कार्य के दौरान मास्क ,ग्लव्स , गम बूट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे ,समय समय पर साबुन से हाथो को अच्छी तरह धोते रहे, आगे उनको बताया गया आगे सभी महिलाओं को आपदा की स्थिति मैं किसी प्रकार वे अपना बचाव कर सकते है इस हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। नगर निगम  द्वारा ऐसी सभी महिलाओं को पंजीयन किया गया  हैं। इन्हे पहचान-पत्र भी दिए गए है । केंद्र व राज्य सरकार को सूची भेजी गई है । ताकि इन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। सभी रैग-पिकर्स महिलाओ के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए है व रोजगार के अवसर प्रदान किए गए है, ताकि उनको शारीरिक ,मानसिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके।