मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान सेवा को लेकर बैठक आहूत समयावधि पत्रों का समय सीमा में निराकरण करें- आयुक्त
देवास। आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा निगम बैठक हाल में समयावधि पत्रों तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जो सेवा दी जाना है इस हेतु बैठक आहूूत की गई। आयुक्त ने बैठक के दौरान समयावधि पत्रों की विभागवार जानकारी ली तथा उनका समय सीमा में निराकरण करने के साथ ही समायावधि में किए गए निराकरण से समक्ष में में अवगत कराने हेतु निर्देश दिए। वहीं आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों की सूचीवार विभागवार विभागीय अधिकारियों से चर्चा की तथा कितने आवेदन शिकायतों पर क्या निराकरण हुए या किये जाना है विस्तार से जानकाली ली। आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों तथा तीनों झोनल अधिकारियों से किस तरह से नागरिकों को मुख्यमंत्री जन सेवा का लाभ लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं उस पर चर्चा की । मुख्यमंत्री जनसेवा के लाभ नागरिकों को वार्डवार शिविर में ही दिये जाने है इस हेतु विभाग वार टीम गठित करने के लिये नोडल उपायुक्त लोकेन्द्रसिंह सोलंकी को निर्देशित किया जिससे नागरिको को कोई परेशानी न हो। इस हेतु नल कनेक्शन, नामांतरण, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य संबंधी सुविधा, ट्रेड लायसेंस जैसी निगम से दी जाने वाली सेवा से वार्ड में ही उनको लाभ मिले। टीम द्वारा वार्ड में मौका देखकर दी जाने वाली सुविधा का निराकरण कर उक्त सुविधा को वार्ड में ही सेवा के माध्यम से पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। तीनों झोनल अधिकारियों को प्रतिदिन वार्ड शिविर में मौके पर जाकर जानकारी लेने हेतु तथा वार्डो में नागरिकों से मिलने हेतु टीम क्या कार्य करेगी उस पर ध्यान दिये जाने हेतु कहा। आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा का उद्देश्य है कि हमें निगम संबंधी सेवाओं को वार्डो में ही दी जाना है। बैठक के दौरान आयुक्त ने वार्ड में कायाकल्प के तहत किये जाने वाले कार्यो, संजीवनी क्लिनिक के निर्माण की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी ली। संजीवनी क्लिनिक निर्माण में एजेंसी अगर कार्य समय पर नहीं कर रही है उसकी निविदा निरस्त कर तत्काल नई निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए । वहीं दीनदयाल रसोई योजना की निविदा पर चर्चा की तथा कुमकुम गार्डन को नागरिकों की सुविधा हेतु दिये जाने हेतु कुमकुम गार्डन में क्या कार्य होना है उस पर चर्चा की।