मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 1 अक्टुबर से 5 वार्डो मे शिविर आयोजित आयोजित शिविर मे योजनाओ मे पात्र हितग्राहियो के लिए जावेगें आवेदन

देवास/ नगर निगम आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे फाउंडेशन लेबल की जीओ टेकिंग नही होने के कारण संबंधित वार्ड उपयंत्रियो को प्रतिदिन मानिटरिंग कर प्रतिदिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट दिये जाने हेतु कहा। जिन हितग्राहियो के खातो मे आवास योजना की राशि डाली जा चुकी है उन हितग्राहियो से आवास निर्माण प्रारंभ करवाये जाने हेतु कहा। ऐसे हितग्राही जिनके खातो मे आवास योजना की दोनो किश्त दी चुकी है उनके द्वारा आवास निर्माण नही किये जा रहे है। उन हितग्राहियो पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही विभाग प्रभारी अधीक्षण यंत्री अरूण मेहता को आवास निर्माण की मानिटरिंग प्रथक से किये जाने के निर्देश दिये। इसी के साथ कचरा संग्रहण शुल्क वसूली को लेकर स्वच्छता निरीक्षको को लक्ष्य अनुरूप वसुली के लिए जवाबदारी सौंपी जिसमे वार्ड कचरा संगहण वसुलीकर्ताओ के साथ जल प्रदाय करने वाले वार्ड के कर्मचारियो को भी लेकर लक्ष्य अनुरूप वसुली किये जाने हेतु लक्ष्य प्रति कर्मचारी शहरी क्षेत्र से रूपये 1500 एवं ग्रामीण वार्डो से प्रतिदिन रूपये 750 की वसुली अनिवार्य रूप से किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक मे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के लिए पात्र हितग्राहियो का सर्वे वार्डो मे घर—घर हो रहा है उस पर फोकस करते हुए आयुक्त ने 45 ही वार्डो मे शिविर लगाये जाने हेतु कहा जिसमे 1 अक्टुबर शनिवार को 5 वार्डो मे वार्ड क्रमांक 3 गुरूकुल स्कुल, 5 कालूखेडी, 8 त्रिलोक नगर, 24 गार्जियन स्कुल पार्क, 42 शीलनाथ धुनी संस्थान मे शिविर आयोजित होगें शिविर मे पात्र हितग्राहियो का सर्वे फार्म ओर दस्तावेजो के आधार पर आवेदन शिविर के माध्यम से जमा होगें।