मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के आवेदनो को जमा करने का 3 दिसम्बर अंतिम दिन योजना अन्तर्गत 14 दिसम्बर को कृषि उपज मंडी मे होगा आयोजन

देवास/ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत कन्या विवाह एवं निकाह का आयोजन 14 दिसम्बर को कृषि उपज मंडी परिसर मे किया जा रहा है। जिसमे अभिभावको द्वारा अपनी अविवाहित कन्या का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत विवाह व निकाह कराना चाहते है वे दस्तावेजो के साथ नगर निगम पेंशन शाखा मे दिनांक 3 दिसम्बर (शनिवार) तक अपने आवेदन जमा करा सकते है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने अभिभावको से अपील की है कि आवेदन करने का अंतिम दिवस 3 दिसम्बर (शनिवार) है। अत आयोजित सम्मेलन मे अपनी अविवाहित कन्या का विवाह एवं निकाह कराकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लें। सभापति रवि जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी कन्या विवाह, निकाह योजना मे नगर निगम द्वारा 14 दिसम्बर को आयोजित सम्मेलन मे समुचित व्यवस्थाओ के साथ विवाह एवं निकाह का आयोजन किया जावेगा।