महापौर द्वारा मेयर इन काउंसिल की बैठक आहुत
देवास/ नगर निगम द्वारा बड़े प्रोजेक्ट के माध्यम से शहर में किये जाने वाले कार्यों को लेकर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल द्वारा मेयर इन काउंसिल की बैठक निगम बैठक कक्ष में शुक्रवार 03 फरवरी को आहुत की गई। आहुत बैठक में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के साथ मेयर इन काउंसिल के सदस्य जितेन्द्र मकवाना अध्यक्ष राजस्व समिति, रामदयाल यादव अध्यक्ष सूचना एवं प्रोद्योगिक विभाग, शीतल गेहलोद अध्यक्ष शहरी गरीबी उपशमन विभाग, अजय तोमर अध्यक्ष वित्त एवं लेखा विभाग, मुस्तफा अंसार एहमद अध्यक्ष यातायात एवं परिवहन विभाग, श्रीमती पिंकी संजय दायमा अध्यक्ष सामान्य प्रशासन विभाग के साथ आयुक्त विशाल सिंह चौहान उपायुक्त एवं सचिव लोकेन्द्र सिंह सोलंकी,उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा इन्दूप्रभा भारती, तौफिक खान,सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसौदिया एवं उपयंत्री दिलीप मालवीय एवं अन्य अधिकारी गण बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के आरंभ में सचिव लोकेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा विभागीय योजनाओं के विषय/प्रकरण मा. एम.आई.सी. के समक्ष विचारार्थ रखे गये। रखे गये विषय में अमृत 2.0 जलप्रदाय एवं सीवरेज की डी.पी.आर. स्वीकृति, अमृत 2.0 वॉटर बॉडी टेण्डर की स्वीकृति, सोलर एनर्जी प्लांट प्रोजेक्ट डेवलप, बर्ड अवेयरी प्रोजेक्ट के मुख्य बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की जिसमें अमृत 2.0 की दोनों डी.पी.आर. का कंसलटेंट वास्तुशिल्पी दीप अग्रवाल द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेन्टेशन भी दिया गया साथ ही आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा दोनों डी.पी.आर. प्रोजेक्ट के माध्यम से शासन स्वीकृति पश्चात वार्डोंं में जो कार्य किये जाना है उसे विस्तार से मा. एम.आई.सी. के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया। अध्यक्ष अजय तोमर एवं जितेन्द्र मकवाना के द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से किये जाने वाले कार्यों में जो कार्य छूट गये हैं उन्हें सम्मिलित किये जाने हेतु कहा। जिसे मा. महापौर द्वारा कार्यों को सम्मिलित किये जाने हेतु आयुक्त को सहमति दी साथ ही सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के संबंध में आयुक्त द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया उक्त प्रोजेक्ट का विस्तार किया जाता है तो नगर निगम को बिजली खपत में 50 प्रतिशत का इजाफा होगा जिसमें निगम को उक्त प्रोजेक्ट पर कोई खर्च नहीं करना होगा। इससे होने वाली बिजली उत्पादन में निगम को जो बिजली प्राप्त होगी उससे वर्तमान बिजली खपत में लगभग 5 से 6 करोड़ राशि का सालाना बिजली बिलों में मुनाफा होगा। साथ ही बर्ड अवेयरी प्रोजेक्ट जो कि इंदौर रोड़ टाटा चौराहे के पास रोड़ के दोनों तरफ ग्रीन एरिया का डेवलपमेंट हो रहा है पास ही हो रहे डेवलप पार्क में पक्षियों का एक एरिया डेवलप किया जाना है जो कि विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के लिये रहेगा जिसे शहर के आम नागरिकों को एक बर्ड पार्क के रूप में देखने को मिलेगा इसकी विस्तृत जानकारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा द्वारा दी गई। इस प्रकार चार बड़े प्रोजेक्ट मा.एम.आई.सी. के समक्ष प्रस्तुत किये गये जिसे प्रेजेन्टेशन के माध्यम से देखा एवं उस पर चर्चा कर जानकारी ली तथा सर्व सहमति से स्वीकृति भी दी गई। मा. एम.आई.सी. की स्वीकृति प्राप्त होने पर उक्त प्रोजेक्ट की डी.पी.आर. की शासन स्वीकृति हेतु एस.एल.टी.सी. में प्रस्तुत की जावेगी। बैठक के दौरान मा. एम.आई.सी. सदस्यों द्वारा वार्डों में स्वास्थ विभाग एवं निगम लोक निर्माण विभाग व जलप्रदाय विभाग के कार्योे में आ रही कुछ समस्याओ को लेकर भी चर्चा की समस्याओं को लेकर महापौर द्वारा बैठक में उपस्थित सहायक यंत्री इन्दूप्रभा भारती, तौफिक खान,सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसौदिया एवं उपयंत्री दिलीप मालवीय को सभी वार्डो में आ रही इस प्रकार की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित उपयुक्त वित्त पुनीत शुक्ला एवं उपयुक्त लोकेन्द्र सिंह सोलंकी को अपने अधीनस्थ विभागों के कार्योंं की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के साथ विभागीय अधिकारी एवं एम.आई.सी.सदस्यों व वार्ड के सभी पार्षदोें के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर वार्डों में आ रही सम्स्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये।