महापौर जनसुनवाई मे हुआ आवेदनो का तत्काल निराकरण
देवास/ प्रति बुधवार को नगर निगम मे होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत 10 मई बुधवार को जन सुनवाई मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को आम नागरिको द्वारा निगम संबंधि समस्याओ के 25 आवेदन निराकरण हेतु दिये गये। जिसमे से 8 आवेदनो का तत्काल निराकरण महापौर के द्वारा विभागीय अधिकारियो से कराया गया। शेष 17 आवेदनो को विभागो मे निराकरण किये जाने हेतु भेजा गया। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा पात्र हितग्राहियो को 12 मजदूर डायरी, 15 पात्रता पर्ची प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि महापौर जनसुनवाई मे नागरिको के द्वारा उपस्थित होकर दिये गये आवेदनो पर विभागीय अधिकारियो से समक्ष मे चर्चा कर बताया कि प्राप्त शिकायती आवेदनो जिनके तत्काल निराकरण हो सकते है उन्हें तत्काल निराकरण कर संबंधित आवेदनकर्ता को संतुष्टि पूर्वक निराकरण का उत्तर भी दिया जाता है साथ ही अन्य आवेदनो को विभागो मे भेजा जाकर उनका भी निराकरण समय सीमा मे करने हेतु विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, रामचरण पटेल, अजय पडियार, निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, दिलीप गर्ग आदि सहित नागरिकगण उपस्थित रहे।