महापौर जनसुनवाई मे आवेदन का हुआ त्वरित निराकरण
देवास। बुधवार 7 जून को महापौर जनसुनवाई मे महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल को नागरिकों की निगम संबंधि समस्याओं के 23 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 5 आवेदनों का निराकरण महापौर द्वारा मौके पर ही करवाया गया शेष 18 आवेदन संबंधित विभागो मे निराकरण हेतु भेजे गये। महापौर द्वारा जनसुनवाई मे 12 हितग्राहियों को मजदूर डायरी, 12 लाइसेंस का वितरण भी किया गया। महापौर ने बताया कि जनसुनवाई मे नागरिकों की निगम संबंधि समस्याओं के आवेदनो मे ऐसे आवेदन जिनके त्वरित निराकरण हो सकते है उनके निगम के संबंधित अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही निराकरण किये जाते है तथा समय अवधि वाले आवेदनों को समयावधि मे ही निराकृत कर संबंधित आवेदनकर्ता को सूचित भी करते हैं जिससे आवेदनकर्ता को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो निगम द्वारा सुनिश्चित किया जाता है। इस अवसर पर निगम राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, पार्षद बाली घोसी, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर आदि सहित नागरिकगण उपस्थित रहे।